Ticker

TOP

रीगा के पास रेलखंड पर मालगाड़ी से क*ट कर मौत

 


( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) रीगा-सीतामढ़ी रक्सौल रेलखंड के रीगा रेलवे गुमती से सटे पश्चिम मंगलवार की सुबह मालट्रेन से कट कर एक अधेड़ की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने रेलवे ट्रैक पर अधेड़ का शव देखा, उसके बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई।

स्थानीय लोगों के अनुसार शव की पहचान नहीं हो सकी है। अधेड़ का उम्र  60 वर्ष से ऊपर बताई जा रही है। मृतक के  शरीर पर उजले रंग का पैजामा व लाल रंग का सैंडो पहने हुआ है। बिल्कुल रेलवे ट्रैक के बीचो बीच उसका सिर, धड़ से अलग था।   घटना की सूचना पर रेल पुलिस के द्वारा शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।  रेल पुलिस के अनुसार  72 घंटे तक शव को पहचान के लिए सुरक्षित रखा जाएगा। 

إرسال تعليق

0 تعليقات