( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) बाजपट्टी: थाना क्षेत्र के बसौल गांव निवासी नागेंद्र पटेल का भांजा अवधेश कुमार 15 वर्ष की शुक्रवार की शाम नदी में डूब कर मौत हो गई. वह परिहार थाना क्षेत्र के बथुआरा गांव निवासी नवल पटेल का पुत्र था.
जो कुछ दिनों पहले अपने मामा के यहां आया हुआ था ग्रामीणों के अनुसार देर शाम वह नदी पार कर रहा था इसी दौरान उसका पैर गहरे गड्ढे में चला गया और वह उसमें डूब गया. बहुत देर तक घर वापस नहीं आया तब उसके छोटे भाई हिरवान पटेल ने उसकी तलाश शुरू की. तलाश करने के क्रम में उसे नदी में डूबा हुआ पाया. मौके पर पहुंचे पंचायत के मुखिया राजेश दास ने बताया कि वह होली के अवसर पर अपने मामा के घर आया था. मसूरी उखाड़ कर लौट के क्रम में हुई घटना. मौके पर पुलिस पहुंची है आगे की कार्यवाही जारी है.
0 Comments