Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

एक लाख का इनामी कुख्यात अपराधी व उसका शागिर्द गिरफ्तार

 एक लाख का इनामी कुख्यात अपराधी व उसका शागिर्द गिरफ्तार


( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) पुलिस अधीक्षक सीतामढ़ी को कुख्यात अपराधी मोनू सिंह,इंदल महतो,सन्नी सिंह और जेपी के नेपाल में छुपे होने और ठिकाने की सूचना प्राप्त हुई ।

तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक सीतामढ़ी के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सीतामढ़ी सदर, रामकृष्ण और जिला तकनीकी शाखा के नेतृत्व में विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया।


छापेमारी दल के द्वारा नेपाल प्रदेश 2 के उपमहानिरीक्षक महोदय से समन्वय स्थापित कर सूचना का आदान प्रदान किया गया,तब सरलाही जिला नेपाल के भरथवा थाना के द्वारा नेपाल में छापेमारी की गई।

जहां पर सन्नी सिंह और जेपी को लोडेड पिस्टल,6 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया,हालाकि इन अपराधियों के द्वारा पुलिस दल पे हमला कर भागने का पूरा प्रयास किया गया।किंतु नेपाल पुलिस के द्वारा जेपी के पैर में गोली मारी गई तब जाकर दोनो पकर मे आए।


वही इनके सागिर्द भागने मे सफल रहे जिन्हे भारत नेपाल सीमा से भारत में प्रवेश करने के दौरान मेजरगंज थाना के बहेरा पुरवारी ढाला के पास दिनाक 20/3/2024 को पकड़ा गया है ।

उक्त अभियुक्त के पास से जो समान बरामद हुई है वह है,एक देसी कट्टा,4 जिंदा कारतूस,2 किलो 700 ग्राम चरस,30 ग्राम बराऊं सुगर,इत्यादि।

बताते चले की जिला के टाप में ये कुख्यात अपराधी का नाम दर्ज था।वही इंदल महतो पर एक लाख का इनाम भी था।


Post a Comment

0 Comments