( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) सोनबरसा एसएसबी 51 बटालियन कन्हौली कम्पनी कमांडर इंस्पेक्टर नेक सिंह के अध्यक्षता में बलुआहा गांव में पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कमांडेंट पशु चिकित्सक डॉ गुरविंदर सिंह ने 148 पशुओं का इलाज किया और मुक्त में दवा दी। जिसमें कीड़ा, कैल्शियम, पोटेशियम, ताकत की टौनिंक , सहित दर्जनों प्रकार की दवा दी और पशुपालकों को सलाह दी कि आप लमपी स्कीन डिजि का टीका अवश्य लें ताकि पशु को शरीर में चकाटा जैसे गंभीर रोग न हो सके ।
मालूम हो कि पिछले साल लम्पी जैसे रोग से बहुत ज्यादा पशु बिमार पड़ा था और कितने काल के गाल में चले गए। मौके पर पंचायत के मुखिया विलट राय, पूर्व मुखिया जय नारायण पासवान,हरिनारायण महतो,भोला राय, सुरेश राय, भिखारी महतो, सुरेश महतो,राम प्रताप राय सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
0 Comments