(प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर)सोनबरसा भुतही थाना क्षेत्र के मढिया पंचायत स्थित मढ़िया गांव में रविवार के दोपहर हुई अचानक अगलगी में 6 घर जल कर राख हो गई।घटना गांव के वार्ड 4 में दोपहर बाद की हैं।अगलगी में लक्ष्मी महतो के पुत्र योगी महतो,खोबारी चौधरी के पुत्र लालधारी चौधरी, योगी महतो के पुत्र रबिन्द्र महतो व धर्मेंद्र कुमार और जितेंद्र चौधरी व बेचन चौधरी का घर में रखा हुआ लगभग 5 पांच लाख नगद आभूषण, अनाज ब कपड़ा सहित अन्य सामग्री खाक हो गया।इस दौरान घर मे रखे दो बड़ा व दो छोटा गैस सिलेंडर ब्लास्ट कर गया।
आग बुझाने के क्रम में गेना राम के 60 वर्षीय पुत्र परीक्षण राम,जगदीश महतो के 18 वर्षीय विशाल कुमार, ठगा चौधरी के 37 वर्षीय पुत्र बेचन चौधरी, सुरेश ठाकुर के 18 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार, मुखलाल चौधरी के 30 वर्षीय पुत्र रामकुमारी देवी,संत महतो के 40 वर्षीय पुत्र पूर्व मुखिया पति वीरेंद्र कुमार महतो व सुरेंद्र महतो झुलस गए हैं जिसका उपचार सीतामढ़ी सदर अस्पताल में किया जा रहा हैं। अगलगी का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया हैं।घटना के समय पीड़ित गेहूँ काटने सरेह में गए हुए थे।
लोग समझ पाते तब तक एक एक घर शेष सभी घरों में आग पकड़ ली।ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।सूचना पर बीडीओ सत्येन्द्र कुमार यादव सीओ शिल्पी कुमारी, पुअनि राजशेखर व अग्निशमन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।जंहा सीओ ने राजस्व कर्मचारी को जांच रिपोर्ट शीघ्र देने का आदेश दिया और तत्काल 12 पॉलीथीन प्रभावित परिवारों को उपलब्ध कराया गया। सदर अस्पताल से बेचन चौधरी, परीक्षण रामव विशाल कुमार को स्थिति गंभीर देखते हुए मुजफ्फरपुर मेडिकल कालेज रेफर किया गया है
0 Comments