Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

सोनबरसा में 52.6% हुआ मतदान

 


सोनबरसा: प्रखंड क्षेत्र में सोमवार के सुबह लोकतंत्र के महा पर्व में सुनहरे मौसम व रिमझिम बारिश ने वोटरों में उत्साह भर दिया । रिमझिम बारिश के बीच सुबह 7 बजे से वोटिंग कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के देख रेख में सुबह से ही महिला पुरुष युवा व बुजुर्ग मतदाताओं ने बोटिंग के प्रति जबरदस्त उत्साह देखने को मिला शाम बजे तक 53.5 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया जिसमें परिहार विधानसभा क्षेत्र के 54.97 व बथनाहा 52.6 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

वहीं बथनाहा विधानसभा क्षेत्र में 78 बुथ व परिहार में 94 बुथ है जिसमें परिहार में महिला वोटर 46834 पुरुष वोटर 51950 है वहीं बथनाहा में पुरुष 41984 महिला 37911 है । प्रखंड क्षेत्र के परिहार विधानसभा क्षेत्र के तीन बुथ संख्या 26,76,93 पर ईवीएम बदला गया और बुथ संख्या 66 मध्य विद्यालय संग्रामपुर में प्रथम मतदान पदाधिकारी का दोपहर अचानक तबियत खराब होने पर इलाज हेतु सीतामढ़ी भेजा गया। वहीं प्रखण्ड मुख्यालय स्थित निर्वाचन कार्यालय में बीडीओ सत्येन्द्र कुमार यादव सीओ शिल्पी कुमारी ने पल  पल की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए थे।

Post a Comment

0 Comments