Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

महिन्द्वारा के बलुआ में एक मजदूर की ग*ला रे*तकर ह*त्या

 


महिन्द्वारा के बलुआ में एक मजदूर की गला रेतकर हत्या 

पुलिस घटनास्थल पर पहुँचकर मामले की जांच में जुटी।

( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) रून्नीसैदपुर  महिन्द्वारा थाना क्षेत्र के बलुआ पंचायत के वार्ड 07 निवासी भोला सहनी के 22 वर्षीय पुत्र संजीब कुमार की हत्या शनिवार की देर रात गला रेतकर हत्या कर दिया गया। स्थानीय लोगो ने बताया की भोला सहनी के पुत्र संजीब कुमार के घर देर रात शोर शराबा हुई तब लोगो ने जुटा तो देखा कि संजीब कुमार के गले पर पीछे से तेज धारदार हथियार से उसके गले को काट दिया गया था।


उसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से उसे मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच बेहतर ईलाज के लिए ले जाएगा जहाँ रास्ते में ही संजीब ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुनि सह थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने दल बल के साथ पहुँचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वही अपराधियों के गिरफ्तारी के विभिन्न सघन ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

Post a Comment

0 Comments