( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) सोनबरसा प्रखंड मुख्यालय स्थित वार्ड नं 11 निवासी व्यवसायिक मनोज कुमार के पुत्र अक्षत मनोज ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा 2024 की परिणाम में सफलता हासिल की है।अक्षत मनोज ने नीट की परीक्षा परिणाम में 720 में 685 अंक प्राप्त कर आल इंडिया 6636वां और ओबीसी रैंक 2629 लाकर अपने परिवार व प्रखंड क्षेत्र समेत जिला का नाम रौशन किया है।
दो भाई में सबसे बड़ा अक्षत मनोज दिल्ली में रहकर आकाश कोचिंग संस्थान में तैयारी कर रहा था और छोटा भाई अंशुमन राज कोटा में रहकर जेई मेन्स की तैयारी कर रहा है। उसके पिता मनोज कुमार स्थानीय चौक पर चप्पल की दुकान है माता आभा देवी स्थानीय आदर्श कन्या मध्य विद्यालय में शिक्षिका है ।अक्षत मनोज के सफलता पर प्रधानाध्यापक वीरेंद्र कुमार, मुखिया नितु कुमारी सरपंच हरिश्चंद्र पटेल पुर्व जिला पार्षद इन्दु देवी सेवा निवृत्त बीडीओ घनश्याम महतो पूर्व मुखिया संजय कुमार, जदयू नेत्री आरती प्रदान, जदयू युवा प्रदेश महासचिव अजय कुमार पटेल समाज सेवी तरुण कुमार विनोद कुमार महतो, संजय कुमार महतो,सोनु कुमार महतो ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
0 Comments