Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

हथियार के बल पर मुखिया प्रतिनिधि व भाजपा के वरिष्ठ नेता से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है

 


बाजपट्टी ( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) : हथियार के बल पर मुखिया प्रतिनिधि व भाजपा के वरिष्ठ नेता से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है

 इस संबंध में बाजपट्टी प्रखंड के बाजितपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह भाजपा के जिला महामंत्री संजीव चौधरी से बदमाशों ने 5 लाख रुपए की रंगदारी की मांग की है। और नहीं देने पर हत्या करने में की धमकी की दी है। इसके बाद पूरे प्रखंड क्षेत्र में हरकंप मच गया। 


 इस संबंध में उन्होंने बाजपट्टी थाने ने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें बाजितपुर गांव निवासी स्वर्गीय नागेंद्र ठाकुर के पुत्र राहुल कुमार ठाकुर को आरोपित किया है।

 इसके अलावा उन्होंने तीन अज्ञात व्यक्ति को भी आरोपित किया है।


प्राथमिकी के मुताबिक राहुल कुमार ठाकुर अपने साथियों के साथ उनके दरवाजे पर आया और उन्हें गाली देकर बुलाने लगा। जब वे घर से बाहर निकले तो उनके ऊपर राहुल कुमार ठाकुर ने  पिस्टल तान दिया। और रंगदारी के तौर पर 5 लाख रुपए का मांग करने लगा।  जब उन्होंने बदमाशों का विरोध किया तो उन्होंने कहा कि अगर पैसा नहीं दिया तो  तुम्हारी हत्या कर देंगे। घटना की सारी  गतिविधि सीसीटीवी फुटेज में कैद है।

 बाजपट्टी थाना अध्यक्ष सरोज कुमार ने कहा कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस तावड़ तोड़ छापेमारी कर रही है। सभी की गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी।


 दरअसल बाजपट्टी प्रखंड के बाजितपुर पंचायत की मुखिया डॉ. सोनाली कुमारी पहली बार मुखिया बनी है। उनके पिता संजीव चौधरी मुखिया प्रतिनिधि है। तथा भाजपा के  जिला महामंत्री के पद पर हैं। इस प्रकार दिनदहाड़े  घर पर आकर गाली गलौज और रंगदारी की मांग करने से मुखिया डॉ सोनाली कुमारी का पूरा परिवार दहशत में है।

Post a Comment

0 Comments