प्रेस विज्ञप्ति
ऐशियन सवात् (फ्रेंचबॉक्सिंग) चैंपियनशिप में सितामढ़ी की अनुष्का अभिषेक ने सिल्वर मेडल जितकर इतिहास रच दिया।
#इंडोनेशिया: 24 से 29 जून तक इंडोनेशिया में चल रही 5वीं ऐशियन सवात् (फ्रेंचबॉक्सिंग) चैम्पियनशिप में थूम्मा, सितामढ़ी के अन्नू अभिषेक की पूत्रीं भारतीय खिलाड़ी अनुष्का अभिषेक नें अंडर -14 कैडेट बालिका वर्ग +30 किग्रा० सेमीफाइनल राउंड में इंडोनेसियन बॉक्सर को हराकर सिल्वर मेडल भारत को दिलाया। इनके जित के खुशी से पूरे थूम्मा गांव के लोगों ने भी टेलीफोन व विडियों कॉल के माध्यम से बधाई व शुभकामनाएं दिऐ।
अनुष्का के माता पिता, दादा दादी भी काफी भावुक दिखे व अपने बच्चों के सफलता का श्रेय भारतीय टीम के कोच शिहान ई० राहुल श्रीवास्तव को दी।
सेंडाई शिल्पी सोनम
टीम मैनेजर, भारतीय टीम, सवात् (फ्रेंचबॉक्सिंग)
0 Comments