Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

एक टेंपो के तहखाने से भारी मात्रा में अंग्रेजी और नेपाली देसी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया

 


बाजपट्टी ( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर)   : थाना क्षेत्र के स्टेट बैंक चौक के पास से गुप्त सूचना के आधार पर एक टेंपो के तहखाने से  भारी मात्रा में अंग्रेजी और नेपाली देसी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए शराब तस्कर की पहचान में रुन्नी सैदपुर प्रखंड के गाढ़ा थाना क्षेत्र के कौरिया लालपुर गांव निवासी    ब्रजकिशोर दास तथा राजीव कुमार के रूप में की गई है।  जानकारी देते हुए बाजपट्टी थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक ऑटो में तहखाना बनाकर  शराब की तस्करी की जा रही है।

इसके बाद पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए  स्टेट बैंक चौक के पास सघन अभियान चलाया।  इस दौरान पुलिस ने एक ऑटो को देखा जो पूरी तरीके से खुला हुआ था। इसके बाद पुलिस ने  ऑटो की सघन जांच की तो   इंजन के चेंबर में बनाया गया तहखाने में शराब छुपा कर रखा गया था।


 पकड़े गए शराब में अंग्रेजी शराब  180 एमएल की 24 पीस मैकडॉवेल, एसी ब्लैक कंपनी की 375 एमएल 6 पीस शराब की बोतल तथा  296 पीस नेपाली शराब बोतल बरामद की गई। इस दौरान पुलिस ने एक ऑटो जिसका रजिस्ट्रेशन संख्या बीआर पी 8150 है। उसे भी जप्त किया गया है। इस अभियान में पीटीसी प्रदीप साह के साथ अन्य पुलिस बल शामिल थे।


Post a Comment

0 Comments