( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) बाजपट्टी: केंद्रीय अनुमंडल सीतामढ़ी डाक निरीक्षक सरोज कुमार ने बाजपट्टी के संगीता सिंह एमपीकेबीवाई अभिकर्ता बाजपट्टी उप डाकघर, इंद्रजीत कुमार ग्राम डाक सेवा बेलहिया डाकघर तथा गोपाल जी झा पूर्व डाकपाल बाजपट्टी उप डाकघर के
खिलाफ सोलह लाख पचीस हजार पांच सौ की राशि गबन को ले प्राथमिकी दर्ज कराई है. इसमें लिखा गया है कि मूल खाते के पास बुक के प्रथम पृष्ठ एवं आगे का जाम सभी हस्तलिखित इंद्राज किए गए हैं परंतु वास्तविक तौर पर रकम को विभाग के हिसाब में नहीं लिया गया और उपरोक्त सभी द्वारा गबन किया गया. जिन्होंने बयान में भी स्वीकार किया है. घटना का अनुसंधान एस आई रवि रंजन कुमार कर रहे हैं.
0 Comments