बाजपट्टी : थाना क्षेत्र के बाचोपट्टी नरहा पंचायत कुरथैया गांव निवासी जय किशोर राय की पत्नी संगीता देवी की मौत संदेहास्पद स्थिति में शिवहर जिला में हो गई. वह सुप्पी प्रखंड के रामावि जमला परसा में शिक्षिका के पद पर कार्यरत थी और पिछले 5 दिनों से लापता थी.
मंगलवार की शाम पोस्टमार्टम के बाद उसका शव बाजपट्टी प्रखंड के उसके गांव कुरथैया पहुंचा. जहां उसे सीधा अस्मशान घाट ले जाया गया. गौरतलब है कि बीपीएससी शिक्षिका अकेले ही राजकीय मध्य विद्यालय जमला परसा के पास आवास लेकर रहा करती थी. उसके पति कुरथैया में एक सफल किसान हैं जो पास के ही चिमनी में मुंशी का काम किया करते हैं. घर में एक पुत्र एवं दी पुत्री है. माता के मौत के बाद रो रो कर उनका बुरा हाल है.
0 Comments