Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

महिला व बच्चा डू*ब गए।


( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर)  बैरगनिया : पूर्वी चंपारण को जोड़ने वाली लालबकैया नदी के मधुछपड़ा घाट पर नदी के पानी मे डूबने से एक महिला व एक बच्चे की डूबने से मौत की आशंका है।प्राप्त समाचार के अनुसार थाना क्षेत्र के जमुआ गांव निवासी रूपन सहनी की पत्नी सोमारी देवी उम्र करीब-100 बर्ष मंगलवार की सुबह दस बजे घर से निकली व नदी में उसके डूबने की आशंका व्यक्त की जा रही है ।

वही पड़ोसी जिला पूर्वी चंपारण के ढाका थाना अंतर्गत जमुआ गांव निवासी संजीत सिंह के करीब दस बर्षीय पुत्र रोहन कुमार की डूबने से मौत की आशंका व्यक्त की जा रही है।बताया जा रहा है कि रोहन अपने कई दोस्तों के साथ मधुछपड़ा घाट पहुँचकर स्नान करने लगा तभी रोहन डूब गया।उसके दोस्तों ने शोर मचाया लेकिन रोहन को निकाला नहीं जा सका है। सीओ रंजीत कुमार घटना स्थल पर पहुँचकर जानकारी ली तथा एसडीआरएफ की सूचित किया लेकिन अंधेरा होने के कारण टीम नहीं पहुची है,सुबह पहुँचकर शव की खोज करेगी।थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने भी महिला व बच्चे की डूबने की आशंका जताई है।

Post a Comment

0 Comments