( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) सोनबरसा प्रखंड क्षेत्र में पड़ने वाले अधवारा समूह के सभी नदियों में जलस्तर में कभी आई है और पानी धीरे-धीरे कम हो रहा है। वहीं पुरन्दाहा राजबाड़ा से दलकावा नरकटिया इंदरवा आने बाले मुख्य सड़क में दुर्गा मंदिर के समीप अधवारा समूह के बांके नदी में बना पुल का बीच का पाया पानी का तेज बहाव के चलते गिर गया है जिससे बड़ी वाहनों को आने-जाने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ सकता है हो सकता है कि बड़ी वाहन जाने से कोई बड़ी अनहोनी भी हो सकता है।
ग्रामीण ,बिल्टु लाल, अशोक मिश्र , सत्येन्द्र मिश्र , संजय कुमार, डॉ अजय साह , विनोद साह , पप्पू ठाकुर ने बताया कि प्रखंड मुख्यालय सोनबरसा जाने का मुख्य सड़क है और पाया गिर जाने से पैदल ,दो पहिया, टेम्पो आने जाने में कोई दिक्कत नहीं है
लेकिन अचानक बिना जानकारी के कोई बड़ी गाड़ी ले गया तो बड़ी घटनाएं घट सकती है और रास्ता आने जाने वाले का अवरुद्ध हो जाएगा। उधर बसतपुर गांव के समीप टुटा हुआ डायवर्सन सातवें दिन बंद रहा,आम लोगों को सांग सब्जी, किराना सामान या बच्चों की पढ़ाई बिल्कुल अवरुद्ध है। लोग जैसे तैसे कठिनाई सह कर प्रखंड मुख्यालय जाने में मजबूर हैं। बीडीओ सत्येन्द्र कुमार यादव ने बताया कि पुरन्दाहा राजबाड़ा गांव से दलकावा जाने वाले पथ में पुल का पाया गिर जाने की सुचना प्राप्त हुई है, जिला के वरीय पदाधिकारी को अवगत करा चुके हैं।
0 Comments