( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर ) नानपुर :थाना क्षेत्र के कोयली गांव मे एक चार वर्षीय बच्ची छत से गिरकर बुरी तरह जख़्मी हो गयी जिसका इलाज सीएचसी नानपुर मे चल रहा है जहाँ स्थिति खतरे से बाहर है|
जानकारी अनुसार कोयली गांव निवासी बिशुनी दास के चार वर्षीय पुत्री वर्षा कुमारी वर्षा खत्म होने पर घर के छत पर खेलने के लिए छत पर चढ़ी तभी फिसलन होने के कारण फिसल गयी और छत से गिर गयी और गंभीर रूप से जख़्मी हो गयी |
0 Comments