( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) कलयुगी पिता के द्वारा अपनी हीं सगी फुत्री के साथ दुष्कर्म किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. हालांकि पीड़िता की मां के बारदात के समय पीङिता के रोने की आवाज को सूनकर मौके पर पहुंच जाने व शोर मचाने पर मामले की जानकारी आसपरोस के लोगों को मिली.पीड़िता की मां ने अपने दुष्कर्मी पति को रूम में हीं बन्द कर दिया.स्थानीय ग्रामीणों ने दुष्कर्मी पिता को पुलिस के हवाले कर दिया.
मामला रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की है.बताया जाता है कि शराब के नशे में धूत एक पिता ने अपनी ही सगी पुत्री के साथ दुष्कर्म किया.स्थानीय लोगों के द्वारा बताया गया है कि दुष्कर्मी की दो शादियां है जिसमें पीङिता पहली पत्नी जिसकी मृत्यु हो चुकी है की पुत्री है.पहली पत्नी की मौत के बाद उसने दूसरी शादी की थी.दूसरी पत्नी उसके साथ रह रही है.
दुष्कर्मी शराब के नशे में धुत होकर अपने घर पहुंचा.उसने अपनी पुत्री को पकड़ कर जबरन दुष्कर्म करने लगा.पीड़ित पुत्री रोने गिरगिराने लगी.उसी वक्त पीङिता की सौतेली माँ वहां पहुंची तथा रोने की आवाज सुनकर वह कमरे में पहुंची तथा पीड़िता को उसके चंगुल से मुक्त कराया और अपने दुष्कर्मी पति को रूम में हीं बन्द कर शोर मचाने लगी.
शोर सूनकर आसपरोस के लोग जमा हुये.लोगों ने पुलिस को 112 नम्बर पर काॅल कर घटना की जानकारी दी.सूचना मिलते हीं मौके पर पहुंची पुलिस ने दुष्कर्मी को अपने कब्जे लिया.जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
0 Comments