{ prime news reporter} सोनबरसा स्थानीय एसएसबी 51वीं बटालियन के समवाय कार्य क्षेत्र में नि:शुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जहां 63 पशु पालकों के 257 पशुओं का उपचार के बाद निःशुल्क दवाएं वितरित की गई। जानकारी देते हुए एसएसबी 51वीं बटालियन के कमान्डेंट सह पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ एस एन सिंह सिंह ने बताया कि एसएसबी अपने सीमा सुरक्षा बंधुत्व के उद्देश्य को सफल बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित रही है।
इस संदर्भ में 51 बटालियन की तरफ से पूर्व में भी सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों के विकास हेतु समय- समय पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं। इस क्रम में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत 51 वीं बटालियन के द्वारा वाइब्रेंट विलेज क्षेत्र के पुरन्दाहा राजवाड़ा पश्चिमी पंचायत के चिलरा मध्य विद्यालय के प्रांगण में नि:शुल्क पशु चिकित्सा शिविर लगाया गया।
ताकि सीमा पर रहने वाले ग्रामीणों के पशु को लाभ मिल सके। कार्यक्रम अन्तर्गत चिलरा व पंचायत के आस पास के ग्रामीणों के पशु को नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श दिया गया। कार्यक्रम मे कम्पनी कमांडर इंस्पेक्टर रमेश कुमार ग्वाला, मुख्य आरक्षी शिवानंद चौबे,रविंदर भूमिक, कुणाल, अनिल पांडे ,शम्भू चौधरी सहित बड़ी संख्या में किसान व एसएसबी के जवान मौजूद थे।
0 Comments