Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

भाई बहन दोनो पोखर में डूबने से मौ*त... इलाके में मचा हाहा*कार


( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) सोनबरसा कन्हौली थाना क्षेत्र के बगहा पंचायत स्थित मधकरपुर गांव में रविवार के शाम पोखर में स्नान करने के दौरान एक पिता के एक पुत्र व पुत्री डुबकर मृत्यु हो गया है।

मृतक की पहचान गांव के वार्ड नंबर 7 निवासी झगरु राम के 8 वर्षीय पुत्र सुडु कुमार व 7 वर्षीय पुत्री नितु कुमारी रुप में की गई है। घटना की खबर पर पुरे गांव के महिला पुरुष देखने के लिए पहुंचे और थाना पुलिस को सूचना दी। घटना की खबर पर थाना अध्यक्ष सेन्टू कुमार व शस्त्र बलों ने छान बीन कर दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सीतामढ़ी भेज दिया।

मालूम  हो कि झगरु राम के पुत्री नितु कुमारी घर के बगल के पोखरा में स्नान करने गई थी उसी बीच डुबने लगी तो बड़े भाई सुडु का नजर पड़ी तो बचाने के क्रम में भाई भी साथ में डुबकर मृत्यु हो गया चार भाई बहन में दोनों छोटा था। 

Post a Comment

0 Comments