Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

सीतामढ़ी इंडो नेपाल बॉर्डर पर अमेरिकन नागरिक गिरफ्तार। बिना वीजा 10 वर्षों से भारत की राजधानी में रहता है।

 


( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) सुरसंड. इंडो-नेपाल बॉर्डर भिट्ठामोड़ स्थित चेकपोस्ट पर तैनात एसएसबी जवानों ने बुधवार को एक अमेरिकन नागरिक को गिरफ्तार की है. गिरफ्तार क्रिस्टोफर जय चिउ (57 वर्ष) अमेरिका के कैलिफोर्निया का रहनेवाला है. वह भारतीय क्षेत्र से नेपाल में प्रवेश कर रहा था. एसएसबी द्वारा की गयी पूछताछ में उसने बताया कि वह विगत दस वर्षों से दिल्ली में रहकर खिलौना व कपड़ा आदि का व्यवसाय कर रहा था.

दिल्ली में ही उसका पासपोर्ट व वीजा चोरी हो गयी. इसके बाद वह दिल्ली से पटना पहुंचा. पटना से भारत-नेपाल मैत्री नामक बस सेवा से वह भिठ्ठामोड़ गया. जहां से वह नेपाल में प्रवेश करने के दौरान एसएसबी के हत्थे चढ़ गया. भिट्ठा एसएसबी कैंप इंचार्ज विशाल कुमार के नेतृत्व में सब-इंस्पेक्टर चंदन सिंह नेगी व जवानों में क्रमशः तपस खंडवाल, विशाल छेत्री, कल्पना देवी, मौसम कुमारी व मुकेश ने उससे पूछताछ की.

उसके पास से किसी प्रकार का वैध दस्तावेज बरामद नहीं होने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. सूचना मिलते ही एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट संदीप खरवासरा ने भी भिट्ठा कैंप पहुंचकर उससे पूछताछ की. उसके पास से बरामद एल्युमिनियम का बना चार पक्षी (खिलौना) मोबाइल, लगेज, क्वाईन वाॅलैट व 2300 रुपये नकद की जांच की जा रही है. विभाग के वरीय अधिकारियों को गिरफ्तारी की सूचना दे दी गयी है. कैंप इंचार्य ने बताया कि जब्त सामान के साथ गिरफ्तार अमेरिकन नागरिक को भिट्ठा थाना के हवाले कर दिया जाएगा.

Post a Comment

0 Comments