( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) बाजपट्टी : थानाक्षेत्र के रतवारा गांव निवासी एक लडक़ी ने अपने साथ हुए बलात्कार को ले स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. घटना 1 जुलाई 2023 की है जब वह अपने बहन के घर से गहना एवं पैसे सहित 53 हजार रुपए लेकर घर से भाग गई. वह बिट्टू कुमार के बहकावे में आ गई. इस घटना में बिट्टू कुमार के अलावा उसके पिता हरि शाह एवं माता मंजू देवी को भी नाम जद अभियुक्त बताया गया है. घर से भगाने के बाद पैसे व गहने ले कर वादिनी को दिल्ली भेज दिया गया. जहां उसके साथ बिट्टू कुमार ने जबरदस्ती संबंध बनाया जबकि उससे शादी नहीं की. इसके बाद उसके पिता हरि शाह उसके बाद हमेशा शारीरिक संबंध बनाया करते थे. उसे घर से नहीं भागने दिया जाता था. इसी दौरान 2024 में पुत्री ने जन्म लिया. इसके बाद भी उसके ऊपर अत्याचार का सिलसिला जारी रहा. तब जाकर प्राथमिकी दर्ज की गई. घटना का अनुसंधान एस आई उपेंद्र कुमार कर रहे है.
0 Comments