Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

फिर से एक प्रेमी की गई जा*न। जन्माष्टमी का मेला देखने निकला था। इतनी हुई पि**टाई की अस्पताल भी नही पहुँच पाया।

👉बड़ी खबर सीतामढ़ी- ( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) बथनाहा: सीतामढ़ी में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की पीट पीट कर हत्या, परिजनों ने बांधकर बुरी तरह कर दिया पिटाई ,मौके पर पहुंची पुलिस जख्मी हालत में अस्पताल पहुंचाया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया है, युवक जन्माष्टमी का मेला देखने निकला था, बताया जा रहा है कि पूर्व में पंचायत भी हुई थी मामला सीतामढ़ी के बथनाहा थाना क्षेत्र का है


Post a Comment

0 Comments