Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

कृष्ण जन्माष्टमी #मूर्ति_विसर्जन के दौरान. ग्यारह हजार विद्युत प्रवाहित तार की संपर्क में आने से तीन घा**यल

 


( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) चोरौत. कृष्ण जन्माष्टमी मूर्ति विसर्जन के दौरान. ग्यारह हजार विद्युत प्रवाहित तार की संपर्क में आने से तीन घायल. थाना क्षेत्र के स्थानीय  बाल गोपाल  पूजा समिति ने प्रतिमा विसर्जिन से पूर्व गाजे बाजे के साथ नगर भ्रमण को निकला था. इसी क्रम में स्थानीय नीमबारी बाजार के समीप से योगिया बसोतरा मोड़ के पास पहुंची. जहां नियमानुकूल ग्यारह हजार विद्युत प्रवाहित तार नहीं लगा रहने एवं गाड़ी पर रखें डीजे की अधिक ऊंचाई होने के कारण तार के संपर्क में आ गया. 

जिसके कारण डीजे लदी ट्रॉली में कर्रेंट आ गया. जिसके संपर्क में आने से चोरौत पूर्वी  पंचायत के स्थानीय निवासी  विनोद झा के पुत्र सूरज कुमार, चोरौत उत्तरी पंचायत के स्थानीय निवासी बद्री ठाकुर के पुत्र संजय ठाकुर एवं स्वर्गीय जीवनाथ मंडल के पुत्र अमर मंडल के रूप में की गई है.

तीनों घायल को समिति के सदस्य के साथ ही स्थानीय लोग उपचार के लिए स्थानीय पीएचसी लाया. जहां पीएचसी में उपस्थित चिकित्सक डॉ विकास कुमार सिंह ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी के चिंताजनक स्थिति को देखते हुए उपचार के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी रेफर कर दिया.

Post a Comment

0 Comments