Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

औराई थाना क्षेत्र के जनार बेदौल से हाइवे पर हाइवा ट्रक ने दो कु**चला

 


( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) नानपुर (सीतामढ़ी) -:  औराई थाना क्षेत्र के जनार बेदौल से हाइवे पर हाइवा ट्रक ने दो कुचला। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार नानपुर थाना क्षेत्र के कोयली पंचायत के वार्ड नं 13 निवासी लोचन साह के 18वर्षीय पुत्र पप्पू कुमार के रूप में है। 

 घटना कि जानकारी मिलते ही कोयली गांव सहित पूरे प्रखंड में मातम छा गया। आस पास के लोग देखने के लिए दौर परे।मृतक  के भाई पंकज कुमार ने बताया कि पप्पू अपने दोस्त के साथ गोरखपुर से कल घर आया था।

उसके बाद जन्माष्टमी देखने के बाद वह फिर दोस्त के साथ गोरखपुर निकल रहा था कि  रास्ते में एक्सीडेंट हो गया। जिसे घटनास्थल पर ही दोनों कि मौत हो गईं।  मृतक के मां  मरनी देवी का रो रो  बुरा हाल है। बार बार बेहोश हो जा रहीं है। परिवार में मातम छा गया है। मृतक तीन भाई एवं दो बहन था।

Post a Comment

0 Comments