Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

मुखिया जी को जा*न से मार*ने आये लोगों ने महिला को बनाया गो**ली का निशाना


( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर)  सुरसंड. राधाउर पंचायत के मुखिया रविशंकर की हत्या करने की नीयत से पहुंचे दो नकाबपोश अपराधियों ने शुक्रवार की मध्य रात्रि एक लड़की को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जख्मी रिमझिम कुमारी (18 वर्ष) उक्त गांव के ही वार्ड संख्या आठ निवासी अरविंद तिवारी की पुत्री है. अपराधियों से उसे दो गोली मारी. एक गोली उसके पेट में लगी है. जबकि निशाना चूक जाने के चलते उसे दूसरी गोली नहीं लग सकी. सूचना मिलते ही पंचायत की मुखिया घटनास्थल पर पहुंचे. मुखिया द्वारा घटना की सूचना थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे इलाज के लिए सीतामढ़ी में डॉ वरुण कुमार के यहां ले गयी. जहां चार घंटे तक चली ऑपेरशन के बाद उसके पेट से गोली निकाल दी गयी. अब वह खतरे से बाहर है. शनिवार की दोपहर थानाध्यक्ष को दिए वयान में जख्मी रिमझिम ने बताया कि रात के करीब एक बजे दो नकाबपोश अपराधी उसके घर में घुस गए व मुखिया रविशंकर को फोन करके बुलाने को कहा. बुलाने में आनाकानी करने अपराधियों ने धक्का देकर उसे जमीन पर गिरा दिया. उसके बाद उसे दो गोली मारी.

एक गोली रिमझिम के पेट में लगी जबकि निशाना चूक जाने से दूसरी गोली जमीन पर जा लगी. दोनों अपराधी यह कहते हुए वहां से निकल गए कि मुखिया को तुम कितना दिन बचा सकोगी. चूकि मुखिया का उसके परिवार से विशेष लगाव रहने के चलते उसके घर आना जाना होता रहता है. इसलिए अपराधी रिमझिम को फोन कर मुखिया को बुलाने का दबाव दे रहे थे. घटना के समय वह घर में अकेली थी. उसके वयोवृद्ध दादा रामचंद्र तिवारी उर्फ पहाड़ी तिवारी दरवाजे पर सोये हुए थे. उसकी मां व भाई एक माह से उसके पिता के साथ दिल्ली में है.

घटना की सूचना माता पिता को दे दी गयी है. मुखिया का आरोप है कि घटना के बाद उनके द्वारा सीएचसी प्रभारी सुरसंड व बथनाहा को एम्बुलेंस के लिए फोन किया गया. पर, दोनों में से किसी ने भी फोन रिसीव करना मुनासिब नहीं समझा. अंततः पुलिस की गश्ती गाड़ी से जख्मी को इलाज के लिए ले जाया गया. इधर पुपरी के एसडीपीओ अतनु दत्ता व केस के अनुसंधानक पुअनि अचल अनुराग ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात की. पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद की है. जबकि चिकित्सक द्वारा उसके पेट से निकाली गयी पिलेट को भी पुलिस ने जब्त कर ली है.

इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि गोली से जख्मी हुई रिमझिम कुमारी का मुखिया के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है. मुखिया से शादी करने की बात रिमझिम अपने परिजन से कह चुकी है. दिल्ली जाने से पूर्व उसके परिजन देखरेख की जिम्मेवारी मुखिया को सौपकर गयी हुई है. रिमझिम के अनुसार मुखिया की हत्या की साजिश गांव के ही पुराने राजनीतिक दुश्मनों के द्वारा रची गयी है.


Post a Comment

0 Comments