( prime news reporter} सोनबरसा भुतही थाना क्षेत्र के एन एच 77 सिंगरहिया पुल के समीप एक बुलेट सवार युवक की मौत अज्ञात बड़ी वाहन के ठोकर से हो गया। युवक की पहचान स्वर्गीय नंगा राय के पुत्र आमोद राय के रूप में की गई है सहियारा थाना क्षेत्र के हरनहिंया गांव निवासी के रूप में की गई है।ग्राम चकमहिला
वार्ड नंबर 12
सीतामढ़ी
युवक अपने बुलेट वाइक बीआर 30 एके 2826 से सोनबरसा के तरफ से सीतामढ़ी की ओर जा रहा था उसी बीच पिछे से एक टेम्पो बीआर 30 पीए 4693 में तेजी से ठोकर मारी और वाइक के साथ गीर गाय और पिछे से अज्ञात बड़ी वाहन तेजी से जा रहा था और युवक पर चढ़ाते हुए भाग निकला।
युवक बुरी तरह से घायल हो गया, जहां ग्रामीणों ने इलाज हेतु सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया।घटना की खबर पर थाना अध्यक्ष कुमार प्रभाकर व शस्त्र बलों ने पहुंचकर युवक को छान बीन की और बुलेट व टेम्पो को कब्जे में लेकर थाना लाया । थाना अध्यक्ष कुमार प्रभाकर ने बताया कि युवक रास्ते में ही दम तोड दिया है।
0 Comments