Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

ना*च देखने निकले किशोर की ह*त्या से इलाके में पसरा मातम।

 बंगराहा गांव मैं अज्ञात लोगों ने युवक को चाकू गोद कर किया हत्या। 



( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) बथनाहा थाना क्षेत्र के मजगामा में कृष्ण जन्माष्टमी मेला में बंगराहा गांव के एक युवक को चाकू गोद कर हत्या कर दिया. जिसकी पहचान बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बंगरहा गांव के वार्ड नंबर 1 निवासी प्रदीप राय के पुत्र रणधीर कुमार उर्फ गोलू 19 वर्षीय के रूप में की गई. मृतक के पिता से प्राप्त जानकारी के अनुसार गोलू शुक्रवार की रात को जन्माष्टमी मेला मजगामा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल था.  इस बीच अज्ञात अपराधियों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर चाकू गोद कर हत्या कर दिया. जिसकी सूचना मिलते ही परिजन  घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दिया जहां से थाना पुलिस ने जख्मी हालत में गोलू को सीतामढ़ी सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान मौतहो गई. 


वही पुलिस प्रशासन ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम कर परिजन को सौंप दिया गया. 
मा रूबी देवी का रो रो कर बुरा हाल है। बताया कि उसके तीन पुत्र में से दूसरे नम्बर पर गोलू था. और एक पुत्री भी है किसी की शादी नही हुई है.


मौके पर पहुंचे बाजपट्टी थाना अध्यक्ष ने बताया कि उन्हें जैसे ही जानकारी हुई वह गोलू के घर पहुंचे बथनाहा पुलिस की हर संभव मदद के साथ हथियारों को पकड़ने का प्रयास करेंगे. घटना की प्राथमिकी बथनाहा  थाना में दर्ज की जाएगी.
फोटो : गोलू की फाइल फोटो

Post a Comment

0 Comments