Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

शराबियों ने मद्य निषेध पदाधिकारी को ठो**का


( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) : सैदपुर:   एन एच-77 के सीतामढी मुजफ्फरपुर मुख्य पथ थाना क्षेत्र के मोरसण्ड कटरा मोड़ पेट्रोल पंप के समीप एक स्कार्पियो की ठोकर से रून्नीसैदपुर थाना में मद्य निषेध के सहायक अवर निरीक्षक के पद पर पदस्थापित सैयद मनौवर इमाम गम्भीर रूप से जख्मी हो गये.जख्मी सअनि इमाम को पुलिस ने इलाज के लिये रून्नीसैदपुर सीएचसी में भर्ती कराया जहाँ उनकी स्थिति नाजुक देख कर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया,

जहाँ उनकी चिकित्सा की जा रही है.इस दुर्घटना के बावत जख्मी सअनि के भाई दरभंगा जिला के अशोक पेपर मिल थाना क्षेत्र के चंदन पट्टी निवासी सैयद मुंतजिल इमाम के बयान पर स्थानीय थाना में एक प्राथमिक की दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि विगत  सात अगस्त की शाम रून्नीसैदपुर थाना में मध्य निषेध विभाग में सअनि के पद पर पदस्थापित सैयद मनौवर इमाम अपने बाइक से थुम्मा की ओर से रुन्नीसैदपुर थाना की ओर लौट रहे थे. विपरीत दिशा से जा रही एक उजले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी बी आर 06 पी एस 4 873 में उन्हें ठोकर मार दी.

जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गये. दुर्घटना के बाद स्कॉर्पियो वहीं पर पलट गया. स्कॉर्पियो पर सवार दो व्यक्ति निकलकर भागने लगे जिसे ग्रामीणों के द्वारा पकड़ लिया गया तथा उन्हें पुलिस को सौंप दिया गया. पुलिस के पूछताछ में उन्होंने अपना नाम मुजफ्फरपुर जिला के रामपुरहरि थाना क्षेत्र के अभिलेश कुमार एवं अहियापुर थाना क्षेत्र के विजय छपरा निवासी विकास कुमार बताया. प्राथमिकी में बताया गया है कि दोनों नशे की हालत पाये गये.तथा लापरवाही से तेज गति से गाड़ी चला रहे थे जिस कारण यह दुर्घटना घटी.

Post a Comment

0 Comments