Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

बॉयफ्रेंड ने कहा-बेटी को मत लाना, मां ने मा**र डाला: क्रा**इम पेटोल से सीखा ला**श को बैग में रखकर ठिकाने लगाना, प्रेमी के घर से गिरफ्तार


 बॉयफ्रेंड ने कहा-बेटी को मत लाना, मां नेमार डाला: क्राइम पेटोल से सीखा लाश कोबैग में रखकर ठिकाने लगाना, प्रेमी के घर सेगिरफ्तार


( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) मुजफ्फरपुर में तीन वार्षीय बच्ची मिस्टी की हत्याकर शव सूट केस में पैक मामले में पुलिस ने घटना के आरोपी बच्ची की मां काजल कुमारी को उसके प्रेमी के घर से गिरफ्तार किया है। मिस्टी की हत्या शुक्रवार को दोपहर को उसी के किराए के मकान में किया गया था।जिसके बाद शव को छत उसे सूट केस में बंद कर फेंका दिया।पुलिस के पूछताछ में काजल में बताया की एक साल जिले के रामपुरहारी थाना क्षेत्र के एक युवक से प्रेम संबंध चल रहा था।जिससे वह शादी करना चाह रही थीं।लेकिन युवक उसकी बेटी को साथ में रखने से इंकार कर दिया था।जिसके बाद कुछ दिनों से टीवी सीरियल क्राइम पेट्रोल देखकर घटना को अंजाम देने के बाद इंस्पायर हो कर घटना को अंजाम दिया। मिस्टी की हत्या उसके मामा के कमरे में किया गया था।जिसके बाद खून के धब्बे पानी से धोकर साफ कर दिया गया था।

मामले का अद्भेदान करते हुए सिटी एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम का गठित कर मामले की जांच शुरू कर दिया गया।fsl की टीम ने घर से कई सारे सक्ष इकठ्ठा किया जिससे घटना को लेकर पुलिस कॉन्फ्रोम किया की उस बच्ची की हत्या उसी घर में किया गया।जिसके बाद पुलिस ने आगे की जांच की तो पुलिस ने बच्ची की मां काजल कुमारी को गिरफ्तार किया गया।इसने कांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है ।जब पूछताछ किया गया तो बताया की रामपुरहरी थाना क्षेत्र के गांव के एक व्यक्ति से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

और उसी के साथ में रहना चाह रही थी।तो दोनो ने मिलकर प्लान किया था की साथ में रहेंगे लेकिन व्यक्ति का कहना था की बच्ची को साथ में नही लाओ गी । बच्ची की मां का कहना था की बच्ची के साथ में रखने को।इसी को लेकर कंफ्यूजन में थी।घटना के दिन के बच्ची की चाकू से हत्या कर शव सूट केस में पैक कर छत से फेंक दिया।इसके बाद नीचे आकर पूरा खून के धब्बे साफ कर दिया।चाकू को भी पानी से धो दिया।पाइल्स ने चाकू भी बरामद किया है।

Post a Comment

0 Comments