( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) दहेज के लिए रामनगर बेदौल गांव में विवाहिता की हत्या कर दी गयी। साथ ही साक्ष्य छुपाने की भी कोशिश की गई है। इस बाबत मृतका के पिता सीतामढ़ी जिला अंतर्गत सुरसंड थाना के कंसारा गांव निवासी विरेन्द्र मंडल ने बताया की दहेज का डिमांड किया जा रहा था |
शादी के बाद से ससुराल वालों द्वारा दहेज के लिये हमेशा मृतिका रिंकू के साथ मारपीट किया करते थे। जिस कारण छ: महिना पहले कुर्सी, टेबल, पलंग आदि भेजवा दिये थे | फिर भी मेरी बेटी को दोनों बहन, भाई और माँ चारों मिलकर पहले घसीट-घसीट कर पिटा और बाद में फांसी लगाकर मार डाला | हम प्रशासन से गुहार लगाते हैं की सभी को कड़ी से कड़ी सजा मिले और सभीको फांसी की सजा हो!
0 Comments