Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

12 सितंबर गणेश पूजा देखने निकले बच्चे अब तक घर नही लौटे

 


( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) बाजपट्टी : थाना क्षेत्र के मुरौल वार्ड पंच निवासी धर्मेश महतो ने अपने पुत्र दिलखुश कुमार 6 वर्ष एवं लड़की कृषा कुमारी 14 वर्ष के गुमशुदा होने की प्राथमिक की दर्ज कराई है. घटना 12 सितंबर की है जब वह अपने घर से शहिद रामफ़ल मंडल चौक पर बने गणेश पूजा को देखने के लिए निकले लेकिन उसके बाद से कभी घर वापस नहीं आए. दोनों ही बच्चे दोपहर 2:00 बजे घर से निकले थे. आसपास एवं रिश्तेदारों के यहां पता करने के बाद जब कहीं पता नहीं चला तब यह प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और गणेश पूजा में लगे हुए सीसीटीवी के फुटेज को खंगालने का काम कर रही है.

फोटो : कृशा की फाइल फोटो

Post a Comment

0 Comments