Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

साइ*को सायबर क्राइ*म स्पेशलिस्ट पिता पुत्र को पुलिस ने किया गिरफ्तार। पढ़ें पूरा मामला। उड़ जाएंगे होश


( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर)  सुरसंड. भिट्ठा थाना क्षेत्र के श्रीखंडी भिट्ठा गांव से डीआईयू व बाहरी टीमों की संयुक्त छापेमारी में शनिवार की देर रात साइबर क्राइम से जुड़े पिता पुत्र को उसके घर से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार युवक रिषिकेश साह उर्फ सोनू साह व उसके पिता मोहन साह उक्त गांव के ही वार्ड संख्या आठ का निवासी है. टीम दोनों के अपने साथ ले गयी.


छापेमारी में रिषिकेश उर्फ सोनू के कमरा से मोबाइल की कई खाली डब्बा, लैपटॉप व डेसटॉप आदि बरामद होने की सूचना है. वहीं उसके कमरा में सिगरेट के जले हुए अवशेष व पेय पदार्थ की कई खाली बोतलें भी पायी गयी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रिषिकेश द्वारा अपने खाते से बिट क्वाइन के माध्यम से करोड़ो रूपये विदेशों में ट्रांसफर किए जाने की बात सामने आ रही है. साइबर क्राइम करने के लिए वह एक मोबाइल व एक सिम को मात्र एक ही बार उपयोग करता था.

ग्रामीणों ने बताया कि वह नशा का आदि है. पूरे दिन वह अपने आवासीय परिसर स्थित एक कमरा में बंद रहता था. घर में बंद रहकर ही वह इस इस मामले से जुड़े कार्य को करता था. पड़ोसी भी उसे घर से बाहर निकलते नहीं देखता था. उसके पिता मोहन साह भिट्ठामोड़ चौक पर बसुधा केंद्र का संचालन करते हैं. पिता-पुत्र की गिरफ्तारी से श्रीखंडी भिट्ठा गांव में तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है.

Post a Comment

0 Comments