( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) रून्नीसैदपुर एक फाइनेंस कंपनी के कर्मी के द्वारा वसूली के कुल एक लाख बासठ हजार रूपये के साथ लापता हो जाने के मामला प्रकाश में आया है.इस बावत एक प्राथमिकी गाढ़ा थाना में दर्ज करायी गयी है.गाढ़ा थाना क्षेत्र के मानिकचौक में अवस्थित एल एन टी कम्पनी के शाखा प्रबंधक अंकेश कुमार के वयान पर दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि उक्त शाखा में कार्यरत स्टाफ लाल बहादुर यादव के पुत्र पप्पू यादव प्रतिदिन की तरह कैश कलेक्सन के लिये विगत 12 सितंबर को अपने डिस्कवर वाइक से थाना क्षेत्र के प्रेमनगर गांव गये थे.
शाम के आठ बजकर 29 मिनट पर उनसे मोबाइल पर अंतिम बार बात हुयी.पप्पू यादव ने बताया था कि वह रास्ते में है तथा गाढ़ा से निकल रहे हैं. उसके कुछ हीं मिनट के बाद पप्पू यादव का मोबाइल स्विच ऑफ बताने लगा.दर्ज प्राथमिकी में प्रबंधक ने बताया है कि लापता कर्मी पप्पू यादव के पास कंपनी के वसूली के कुल एक लाख बासठ हजार रूपये थे.फिलवक्त थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.गाढ़ा थानाध्यक्ष राॅकी कुमार ने बताया कि लापता पप्पू यादव कम्पनी का कलेक्सन ऐजेंट था.
0 Comments