डीएसपी के नेतृत्व में आवासीय दर्जनों आवासीय होटलों में छापा, चार महिला समेत दस गिरफ्तार।
( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) बैरगनिया। डीएसपी सदर रामकृष्णा के नेतृत्व में पुलिस ने बैरगनिया के कई आवासीय होटल में छापेमारी कर अनैतिक कार्य मे संलिप्त मालिक सह मैनेजर तीन पुरुष,चार महिला सहित दस लोगों को गिरफ्तार किया है।थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि डीएसपी के नेतृत्व में ,अनि राहुल कुमार,सोनू कुमार यादव,एएसआई पंचमनी कुमार सहित सशस्त्र पुलिस बल शहर के मुख्य पथ स्थित अतिथि विश्राम गृह में छापेमारी कर पूर्वी चंपारण के कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के गुआवारी गांव के ग्राहक नैयर आजम को एक महिला के साथ गिरफ्तार करने के साथ मैनेजर पंकज कुमार सिंह जो सहरसा जिले के बलबाहाट थाना के पहाड़पुर का निवासी है कि साथ शहर के डूमरवाना निवासी मालिक राजा कुणाल को भी गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि जायसवाल मार्केट स्थित सेवन स्टोन होटल से मालिक सह ग्राहक गौरव कुमार को गिरफ्तार किया गया जो जवाहरनगर मुहल्ला,बैरगनिया का निवासी है।उक्त होटल से दो महिला पकड़ी गई है।पुलिस ने पटेल चौक स्थित होटल विक्रांता में छापेमारी कर पूर्वी चंपारण के ढाका थाना क्षेत्र के गम्हरिया निवासी ग्राहक साजिद आलम को एक महिला के साथ गिरफ्तार किया गया है
साथ ही होटल मैनेजर शहर के डूमरवाना गांव निवासी राजकिशोर प्रसाद हो भी गिरफ्तार किया गया है।थानाध्यक्ष ने बताया कि होटल के कमरे से कई आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है।उन्होंने बताया कि पकड़े गए ग्राहक,मालिक सह ग्राहक,मालिक व मैनेजर को सीतामढ़ी न्यायिक हिरासत में सोमवार को भेज दिया जाएगा वही पकड़ी गई चारो महिला को अग्रेतर करवाई के पश्चात मुक्त कर दिया जाएगा।
0 Comments