( प्राइम न्यूज रिपोर्टर) बेलसंड-- थाना क्षेत्र के कंसार गांव में दो पियक्कड़ों के बीच हुई चाकूबाजी में एक पियक्कड़ की मौत हो गई है मिली जानकारी के अनुसार कंसार गांव निवासी जोगी चौधरी के पुत्र जयकिशोर चौधरी व भुट्टा सहनी के पुत्र विजय सहनी दोनो रविवार की शाम चंदौली बागमती नदी पर बने पुल के समीप तारी पी रहा था किसी बात को लेकर दोनो के बीच तू तू मैं मै हुई
उसी दौरान विजय सहनी जयकिशोर चौधरी को बांह में चाकू मार दिया चाकू लगने से उसका नस कट गया परिजनों द्वारा उसे अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया जँहा इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी भेज दिया है पुलिस ने पूछताछ के लिए कंसार गांव से एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है।
0 Comments