योजना का जांच हेतु डीएम से शिकायत करने पर मुखिया व संवेदक ने दी जान से मारने की धमकी
( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) बेलसंड। प्रखंड क्षेत्र के भंडारी पंचायत व पताही पंचायत में विभिन्न योजनाओं में हो रही लूट खसोट का जिला पदाधिकारी रिची पांडये को स्थानीय ग्रामीण रवि सिंह, दीपक शर्मा, पंकज कुमार आदि ने उच्च स्तरीय जॉंच के लिए हस्ताक्षरयुक्त आवेदन एक सप्ताह पूर्व दिया था। इसके बाद दोनों पंचायत के मुखिया अर्चना वर्मा, शंभु कुमार व विभिन्न योजनाओं की कार्य कराए संवेदकों द्वारा जांच प्रभावित हो इसके लिए विभिन्न तरह के हथकंडे अपनाने लगे।
इन लोगों ने शिकायकर्ता को शिकायत वापस नही लेने पर झूठा केस में फसाने व जान से मारने की धमकी देने लगे। उक्त आरोप शिकायतकर्ता रवि सिंह, पंकज कुमार, दीपक शर्मा, प्रमोद साह, प्रविन कुमार आदि ने लगाया है। सभी ने मिलकर लिखित शिकायत डीएम से किया है। वहीं जानमाल की सुरक्षा हेतु सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है। बताया जाता है कि पताही पंचायत के मुखिया शम्भू कुमार, पीओ विष्णु प्रकाश झा व मुखिया के निजी फंड 15वी वित्त आयोग षष्टमवी वित्त आयोग के विभिन्न विभिन्न योजनाओं में उचित मापदंडों का ख्याल न रखते हुए प्रयुक्त सामग्री, गुणवत्ताविहीन कार्य व अनियमितता कर, विभागीय अधिकारियों से मिलीभगत से सरकारी राशि का बड़े पैमाने पर दुरुपयोग किया गया। इसके अलावे अन्य कार्य की जांच हेतु स्थानीय ग्रामीणों ने लिखित रूप से शिकायत डीएम से की थी।
0 Comments