Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

धूम धाम से मनाई गई नवरात्र और नम आंखों से शांतिपूर्ण रहा विसर्जन

धूम धाम से मनाई गई नवरात्र और नम आंखों से शांतिपूर्ण रहा विसर्जन

( PRIME NEWS REPORTER) बाजपट्टी:  9 दिनों के माता के पूजन के बाद शनिवार को मूर्ति विसर्जन बाजपट्टी में शांतिपूर्ण ढंग से किया गया. कुछ मूर्तियों को छोड़कर ज्यादातर मूर्तियों का विसर्जन शनिवार को किया गया. जिसमें बनगांव बाजार, मधुबन बाजार, बनगांव, रसलपुर, मधुरापुर सहित अनेकों पूजा समिति के मूर्तियों का विसर्जन किया गया. वहीं दूसरी तरफ रायपुर बाजार, पटदौरा, बाजितपुर सहित कई ऐसे पूजा पंडाल है जिनका मूर्ति का विसर्जन रविवार को किया जाएगा. इस दौरान एसडीओ इश्तियाक अंसारी व डीएसपी अतनु दत्त पूरी तरह चाक चौबंद थे. बीडीओ संदीप सौरभ, थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर सरोज कुमार अपने पुलिस बल के साथ एवं विशेष पुलिस की मदद से शांतिपूर्ण ढंग से विसर्जन करने में कोई कसर नहीं छोड़ा. वहीं प्रखंड परिसर स्थित मंगला धाम मंदिर में तथा इस तरह के जहां भी स्थापित मंदिरों में माता के प्रतिमा को विसर्जित नहीं किया जबकि हवन के बाद महाप्रसाद का वितरण किया गया.

Post a Comment

0 Comments