Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

4 साल से मांग रहे थे मन्नत देवी मां ने नवमी के दिन दिया एक साथ चार बच्चे जी हां ठीक सुना आपने बाजपट्टी में एक महिला ने चार बच्चों को नवमी के दिन जन्म दिया

 4 साल से मांग रहे थे मन्नत देवी मां ने नवमी के दिन दिया एक साथ चार बच्चे जी हां ठीक सुना आपने बाजपट्टी में एक महिला ने चार बच्चों को नवमी के दिन जन्म दिया


( PRIME NEWS REPORTER : बाजपट्टी : थाना क्षेत्र के संधवारा में चार बच्चों को जन्म दिया है. जिसमें एक पुत्री एवं तीन पुत्र हैं. बच्चों के माता का नाम इंदु देवी है जो संधवारा वार्ड तीन की निवासी हैं. वही उनके पिता का नाम रमेश सहनी है. 4 वर्षों हो गए शादी के जब बच्चा नहीं हो रहा था और भगवान की जब इच्छा हुई तो एक साथ चार बच्चों ने जन्म लिया. पिता ने बताया कि अल्ट्रासाउंड में तीन बच्चों को देखा जा रहा था लेकिन जब सीतामढ़ी एक निजी अस्पताल में प्रसव कराया गया तब दो ऑपरेशन हुए और चार बच्चों ने जन्म लिया. इसको ले पूरे परिवार एवं इलाके में खुशी का माहौल है।


#LIVECITIES #ctn #NEWS1HINDUSTAN #CITYNEWS #SAMACHAR #NEWS #VIRAL #BLOGNEWS #NEWSBIHARTIMES #SITAMARHILIVE #NEWS18 #BBCAAPTAK #BNPU #ANINEWS #SITAMARHITIMES #SAMARTHTIMES #BAJPATTIINKHABAR #SALMANSAGAR #99BIHAR #SITAMARHIPRIMENEWS #BAJPATTI
#dhamalindianews #puprinews #kashishtv #millattimes #janaktimes #Bharatsbnews


Post a Comment

0 Comments