Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

प्रवचन करते संत स्वामी श्री सियावल्लभ शरण जी महाराज

 समस्त वेदों का सार है श्रीमद् भागवत कथा:



प्रवचन करते संत स्वामी श्री सियावल्लभ शरण जी महाराज

( PRIME NEWS REPORTER) सीतामढ़ी। श्री सीताराम नाम सुखधाम आश्रम मुठिया बाबा की कुटिया अल्हाउर हरि छपरा में श्रीमद् भागगवत कथा विश्राम दिवस पर प्रवचन करते हुए संत स्वामी श्री सियावल्लभ शरण जी महाराज ने रविवार को श्रीकृष्ण सुदामा प्रसंग सुनाते हुए कहा कि सुदामा जी हर क्षण हर परिस्थिति में भगवान का सुमिरन करते रहते हैं।अत्यंत गरीबी की स्थिति में भी विचलित नहीं होते उनका मन सदैव भगवान में रमा रहता है।और इधर हम सांसारी लोग थोड़ी विपरीत स्थिति में विचलित होकर भगवान को कोसने लगते हैं।जिसके कारण हम उस कष्ट जल्द निवृत्त नहीं होते हैं।यदि मनुष्य विपरीत परिस्थिति में विचलित न हो और सुमिरन बना रहे तो सुमिरन के प्रभाव से समस्त दुखों की निवृत्ति हो जाती है।यह श्रीमद् भागवत और समस्त वेदों का सार है।उन्होंने अपनी सद्गुरु देव संत प्रवर श्री किशोरी शरण मधुकर मुठिया बाबा की ओर ईशारा करते हुए कहा  गुरुदेव भगवान जानते हैं कि यह मिथिला धाम भगवान को सर्वाधिक प्रिय है।इस भूमि पर भगवान श्रीराम बिना बुलाए आ गए ।श्रीकृष्ण भी यहाँ आना नहीं भूले थे।श्रीराम ने तो इस भूमि की पुत्री आदि शक्ति सीता का वरण कर सर्व शक्तिमान बन गए।


अपने ससुराल मिथिला की महिमा गाते नहीं अघाते हैं और सारद शेष भी इसका गुणगान करते हैं।यथा -पुर नर नारी सुभग सुचि संता।धर्म शील ग्यानी गुणवंता। ।यहाँ समस्त वासी संत हैं।अपने शिष्य के सारगर्भित प्रवचन प्रसंग पर आह्लादित होते श्री किशोरी शरण मधुकर मुठिया बाबा ने कहा आदि शक्ति सीता के प्राक्टय के कारण सीतामढ़ी पुनौराधाम दुनियां की सर्व श्रेष्ठ भूमि अनादि काल से बनी हुई है।देवता और ऋषि मुनि यहां आने के लिए लालायित रहते है।यहां के कण कण और जल के प्रत्येक बूंद में जगत जननी जानकी सीता विराजमान हैं।यहाँ की मिट्टी सर्वश्रेष्ठ चंदन है।जिसका अनुभव सिध्द संत और ऋषि मुनि करते हैं।उन्होंने यहाँ के लोगों से इसकी पवित्रता बनाए रखने की अपील की कथा वाचन करने लिए अपने शिष्य हृदय से आशीर्वाद दिए।

#LIVECITIES #ctn #NEWS1HINDUSTAN #CITYNEWS #SAMACHAR #NEWS #VIRAL #BLOGNEWS #NEWSBIHARTIMES #SITAMARHILIVE #NEWS18 #BBCAAPTAK #BNPU #ANINEWS #SITAMARHITIMES #SAMARTHTIMES #BAJPATTIINKHABAR #SALMANSAGAR #99BIHAR #SITAMARHIPRIMENEWS #BAJPATTI
#dhamalindianews #puprinews #kashishtv #millattimes #janaktimes #Bharatsbnews

Post a Comment

0 Comments