Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

SITAMARHI: 16 एवं 17 अक्टूबर को जिला युवा महोत्सव का होगा आयोजन

 16 एवं 17 अक्टूबर को जिला युवा महोत्सव का होगा आयोजन

( PRIME NEWS REPORTER) सीतामढ़ी । जिला युवा महोत्सव 2024 का आयोजन जिले में 16 एवं 17 अक्टूबर को कमला बालिका उच्च विद्यालय डुमरा में 10 बजे पूर्वाह्न से लेकर 5 बजे अपराह्न तक आयोजित किया जाएगा। युवा महोत्सव का आयोजन पूरे धूमधाम एवं उत्साह के साथ होगा। जिसमें भाग लेने वाले प्रतिभागी विभिन्न विधाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। भाग लेने वाले प्रतिभागियों की उम्र 15 से 29 वर्ष तक होगी।जिला युवा महोत्सव 2024 के आवेदन का प्रारूप जिले के वेबसाइट पर अपलोड किया गया है तथा विभिन्न माध्यमों से इसे सार्वजनिक भी किया गया है।


जिला युवा महोत्सव 2024 में निबंधन हेतु आवेदन जिला समान्य प्रशाखा, जिला शिक्षा पदाधिकारी के जिला वेबसाइट से  9 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2024 तक प्राप्त कर 10 बजे पूर्वाह्न से 5 अपराह्न के बीच जिला समान्य प्रशाखा, जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में जमा कर सकते हैं। विभिन्न विधाओं में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा, जबकि सभी विधाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेने का अवसर मिलेगा।

#LIVECITIES #ctn #NEWS1HINDUSTAN #CITYNEWS #SAMACHAR #NEWS #VIRAL #BLOGNEWS #NEWSBIHARTIMES #SITAMARHILIVE #NEWS18 #BBCAAPTAK #BNPU #ANINEWS #SITAMARHITIMES #SAMARTHTIMES #BAJPATTIINKHABAR #SALMANSAGAR #99BIHAR #SITAMARHIPRIMENEWS #BAJPATTI
#dhamalindianews #puprinews #kashishtv #millattimes #janaktimes #Bharatsbnews

Post a Comment

0 Comments