जिला के बाढ़ प्रभावित पंचायत एवं प्रखंड को बाढ़ प्रभावित घोषित कराने हेतु डीएम से मिली डॉ रंजू गीता
सीतामढ़ी । पूर्व मंत्री सह प्रदेश महिला प्रकोष्ठ जदयू प्रभारी डॉ रंजू गीता ने डीएम रिची पांडेय से मिल जिला को बाढ़ प्रभावित घोषित करने का अनुरोध किया। डॉ रंजू ने कहा अत्याधिक वर्षा तथा नेपाल के नदियों से आ रहे बाढ़ के पानी से बाजपट्टी विधानसभा क्षेत्र के बाजपट्टी, नानपुर एवं बोखड़ा प्रखंड सहित सम्पूर्ण जिला के प्रखंड, पंचायत जो बाढ़ प्रभावित हैं, उन्हें बाढ़ प्रभावित घोषित किया जाए।
उन्होंने बताया कि किसानों के रोपे गये धान का फसल पूर्णतः डूबकर नष्ट हो गया है। जिला के सभी प्रखंडों, पंचायत को बाढ़ प्रभावित घोषित कराते हुए इस आपदा की घड़ी में लोगो को बाढ़ राहत, किसानों को फसल क्षतिपूर्ति, बाढ़ में डूबने से जिन लोगों की मृत्यु हो गयी है, उनके परिजनो एवं आश्रितों को अनुग्रह अनुदान की राशि तथा गिरे हुए घरों मकानों का समुचित अनुदान दिये जाने की मांग की।
#LIVECITIES #ctn #NEWS1HINDUSTAN #CITYNEWS #SAMACHAR #NEWS #VIRAL #BLOGNEWS #NEWSBIHARTIMES #SITAMARHILIVE #NEWS18 #BBCAAPTAK #BNPU #ANINEWS #SITAMARHITIMES #SAMARTHTIMES #BAJPATTIINKHABAR #SALMANSAGAR #99BIHAR #SITAMARHIPRIMENEWS #BAJPATTI
#dhamalindianews #puprinews #kashishtv #millattimes #janaktimes #Bharatsbnews
0 Comments