Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

तस्कर & 12 बोटल नेपाली अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ने में सफलता

तस्कर  &  12 बोटल नेपाली अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ने में सफलता


( PRIME NEWS REPORTER)  सोनबरसा कन्हौली थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक मोटरसाइकिल सवार तस्कर को नेपाली अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ने में सफलता मिली है। पकड़े गए तस्कर की पहचान थाना क्षेत्र के मारपा गांव निवासी मोहम्मद खुरसैद साह के पुत्र मोहम्मद सजाउल्ला के रुप में की गई है थाना अध्यक्ष सेन्टु कुमार ने बताया कि तस्कर अपने हीरो ग्लैमर बाइक बिना नंबर से नेपाल सीमा से भारतीय सीमा क्षेत्र में जा रहा था उसी बीच बेताही पिपरा दादन मोर के नजदीक पकड़ा गया और वाइक की तलाशी ली तो वाइक की डिक्की में 12 बोटल नेपाली ओक अंग्रेजी शराब 180 एम एल व दो बोटल 375 एम एल पाया गया। शराब व वाइक को जब्त करते हुए तस्कर के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments