डॉ इकरा के जदयू में शामिल होने से पार्टी होगी मजबूत : कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा
दिवगंत पूर्व मंत्री शाहिद की पुत्री ने जदयू का थामा दामन
सीतामढ़ी । बिहार सरकार के पूर्व काबीना मंत्री दिवगंत शाहिद अली खान की पुत्री डॉ इकरा अली खान अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जदयू का दामन थाम लिया है। जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने उन्हें पार्टी की सदस्यता पटना स्थित जदयू कार्यालय में दिलाई। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो जमां खान, भवन निर्माण मंत्री जयंत कुमार, पूर्व मंत्री डॉ रंजू गीता, सीतामढ़ी जदयू जिलाध्यक्ष सत्येंद्र कुशवाहा, वरिष्ठ जदयू नेता राणा रंधीर सिंह समेत अन्य उपस्थित थे।
कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि दिवगंत पूर्व मंत्री शाहिद अली खान हमारे दल में थे। बिहार के कद्दावर नेता थे। डॉ इकरा की घर वापसी हुई है। इनका हम स्वागत करते है। उन्होंने बताया कि इकरा जदयू के सेकेंड जेनरेशन की नींव है। डॉ इकरा एमबीबीएस एमडी है। डॉक्टर बनने के बाद जन सेवा में आई हैं। इनके जदयू में आने से पार्टी बिहार में मजबूत होगी खासकर सीतामढ़ी में।
प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि नीतीश मंत्रीमंडल में मंत्री बन स्व शाहिद अली खान जन कल्याण की। उनकी प्रभाव जनमानस पर था। डॉ इकरा के जदयू में शामिल होने से पार्टी मजबूत होगी।
इस अवसर पर डॉ इकरा अली खान ने कहा कि पूरे देश में नीतीश कुमार के नेतृत्व में जदयू एकलौती पार्टी है, जो महिलाओं के उत्थान एवं विकास के लिए कार्य कर रही है। हर क्षेत्र में सभी वर्गों के लिए नीतीश सरकार में जन कल्याणकारी योजनाओं चलाई जा रही है। इस दौरान उन्होंने कहा कि पिता के अधूरे सपनों को साकार करना है। 20 वर्ष पूर्व पिता जी जब जदयू में शामिल हुए थे, तब मैं पिता के साथ जदयू कार्यालय में आई थी।
सदस्यता ग्रहण में शामिल होने के लिए सीतामढ़ी के विभन्न प्रखंड से सैकड़ों की संख्या में पहुंचे।
मौके पर डीपीएस के निदेशक तारीक अली खान, डॉ अरीब अली सिद्दीकी, मौलाना मोतीउर रहमान, मो अरमान अली, मो ईश्तेयाक आलम, मो मुर्तुजा, पूर्व मुखिया मो शकील अहमद, मदन मोहन ठाकुर, किसलय कुमार चिंटू, वली अहमद, कैलाश मिश्रा, समी अहमद खान, अरूण ठाकुर, पंकज कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।
0 Comments