KABADDI STARTING FROM TODAYA: प्रतियोगिता का सफलता पूर्वक आयोजन हो सके इस बाबत 11 समितियों का किया गया गठन
राज्य स्तरीय विद्यालय कबड्डी बालिका अंडर–17 खेल प्रतियोगिता का आयोजन 23 अक्टूबर से 28 अक्टूबर 2024 तक जिला के जानकी स्टेडियम डुमरा में किया जाएगा।प्रतियोगिता के सफल आयोजन के निमित्त जिला प्रशासन द्वारा हर स्तर पर तैयारी मुकम्मल की जा रही है। जिलाधिकारी श्री रिची पांडे के द्वारा सभी विभागों से संबंधित अधिकारियों को इस आशय का आवश्यक निर्देश जारी किया गया है।सफलता पूर्वक आयोजन के मद्देनजर कुल 11 समितियों का गठन किया गया है। आवासन समिति, भोजन सह कूपन समिति, विद्युत संचरण एवं पानी, शौचालय साफ –सफाई समिति, निबंधन समिति, परिवहन /यातायात प्रबंधन समिति,कबड्डी कोर्ट निर्माण समिति, कंट्रोल रूम समिति, स्वागत –उद्घाटन– समापन समिति, प्रतिवाद /शिकायत समिति ,सत्यापन समिति, प्रेस मीडिया समिति इत्यादि।
[5:51 AM, 10/23/2024] Dr Satya Prakash: बाजपट्टी: थाना क्षेत्र के भासेपुर पंचायत गांव मुरौल निवासी प्रभास कुमार ने अपने घर में हुई चोरी को ले प्राथमिक की दर्ज कराई है. घटना सोमवार देर रात की है जब वह खाना खाकर ग्रिल बंद करके सो गया. सुबह उठा तो उसका ग्रिल खुला हुआ था. वहां एक बकरा बंधा हुआ था वह भी नहीं था. जब उसने अपने दूसरे घरों को खोलकर देखा तो उसमें से बच्चों के सर्टिफिकेट, कपड़े, 5 से 6 लाख तक का सोने एवं चांदी का गहना तथा 1 लाख 47 हजार नगद गायब थे. इसको ले पुलिस को सूचना दी गई. जब पुलिस मौका ए वारदात पर पहुंची तो वहां रखे वस्तुओं को देखा और पीड़ित से आवेदन प्राप्त किया थाना. मौके पर पहुंचे पुलिस ने अपने हर संभव प्रयास कर चोर को पकड़ने की सांत्वना दी. खबर लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई थी.
0 Comments