ट्रेन से गिरकर दो ज़ख्मी, बेहतर इलाज हेतु एसकेएमसीएच रेफर।
बैरगनिया। दरभंगा रक्सौल रेलखंड के बैरगनिया रेलवे स्टेशन तथा इसके पूर्वी समपार पर दो लोग कटकर बुरी तरह जख्मी हो गए है जिन्हें एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया है।रेल पुलिस सूत्रों ने बताया कि पूर्वी चंपारण के जितना थाना क्षेत्र के बड़बरबा गांव निवासी रफीक मिया दर्जी के पुत्र मंसूर मियां(40 वर्ष) रक्सौल से सीतामढ़ी के लिए खुलने वाली स्पेशल ट्रेन संख्या 05213 को जयमूर्तिंनगर में सीतामढ़ी जाने के लिए पकड़ी थी।ट्रेन जब बैरगनिया रेलवे स्टेशन से खुलकर पूर्वी रेल फाटक से आगे बढ़ी तो पॉकेटमार उसका मोबाइल छीनकर ट्रेन से कूद गया फलतः मंसूर भी पकड़ने के लिए कूद गया जिसके कारण उसकी एक पैर तो कटी ही बुरी तरह जख्मी हो गया।इधर दरभंगा से आनन्द बिहार, दिल्ली जाने वाली अमृत भारत ट्रेन को दरभंगा में मधुबनी जिले के अरेर थाना अंतर्गत चतरा गांव निवासी मो.रसूल के पुत्र मो.आरिफ (27 वर्ष ) ने पकड़ी थी जो ट्रेन से बैरगनिया स्टेशन के पास गिरकर उसकी भी पैर आदि कट गई।दोनों जख्मी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जीआरपी ले गयी जहाँ प्राथमिक उपचार कर सीतामढ़ी सदर अस्पताल रेफर कर दिया फिर सदर में इलाज कर बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच,मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया है।रेल पुलिस की सूचना पर दोनों जख्मी के परिजन पहुँच चुके है।
#toi #hindustantimes #aaj #dainikjagran #dainikbhaskar #amarujala #jansatta #hindustan #prabhatkhbar #aaj #awaj #economictimes #ayodhyatimes
#aajtak #zeenews #ndtv #cnbcawaz #bbchindi
LIVECITIES #NEWS1HINDUSTAN #CITYNEWS #SAMACHAR #NEWS #VIRAL #BLOGNEWS #NEWSBIHARTIMES #SITAMARHILIVE #NEWS18 #BBCAAPTAK #BNPU #ANINEWS #SITAMARHITIMES #SAMARTHTIMES #BAJPATTIINKHABAR #SALMANSAGAR #99BIHAR #SITAMARHIPRIMENEWS #BAJPATTI
#dhamalindianews #puprinews #JANKINEWS
0 Comments