Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

नदी में डूबने से दो युवती की मौ**त।

 


( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) सोनबरसा कन्हौली थाना क्षेत्र के खाप खोपराहा पंचायत स्थित मोहचट्टी गांव में सोमवार के दोपहर लखनदेई नदी के पानी में डुबने से दो लड़की की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गांव के वार्ड नंबर 13 निवासी मोहम्मद हामिद रजा के 10‌ वर्षीय पुत्री गुंचा खातुन व मोहम्मद शेख हसमत के 12 वर्षीय पुत्री अफसरी खातुन गांव से पश्चिम आम के बगीचे के पास लखनदेई नदी का पानी सरेह की ओर जा रहा था उसी बीच दोनों लड़की मछली मारने के लिए पानी में दौड़ पड़ी जिससे एक लड़की पानी के बहाव में बहने लगी तो दुसरी बचाने गई तो दोनों पानी में बहते हुए डुब गया जिससे हल्ला होने पर ग्रामीणों ने जुटकर पानी के गढ़े में तलाशी ली तो दोनों डुबकर मृत्यु हो गया था। घटना की खबर पर थाना अध्यक्ष सेन्टु कुमार व शस्त्र बलों ने पहुंचकर छान बीन की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments