Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

बेलसंड में तीसरे दिन भी रही आफत। जानिए पूरी जानकारी


 ( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) बेलसंड--तटबंध टूटने के तीसरे दिन बागमती नदी  का पानी चंदौली में कोर ले चुका है दोनो टुटान स्थल पर पहले से पानी का दबाब कम हुआ है  ओलिपुर,रुपौली व सौली के बाढ़ पीड़ितों को प्रशासन के तरफ से राशन की बात तो दूर रही पॉलीथिन सीट भी अबतक नसीब नही हुआ है बाढ़ पीड़ित अर्जुन मंडल ,प्रबीन कुमार,राकेश कुमार,जगरनाथ सहनी,तेजा साह, कमल साह,शंकर बैठा,सहित सैकड़ों बाढ़ पीड़ितों ने बताया कि सी ओ साहब को फोन करते है तो फोन रिंग जाता है उसके बाद व्यस्त बताता है परसौनी प्रखंड़ के कोरा खरगी के ग्रामीणों द्वारा मंगलवार को ट्रेक्टर पर पूरी सब्जी अंचार पारले जी बिस्किट मोमबती दियासलाई  सौली रुपौली,ओलिपुर,मधकौल के चार हजार परिवारों के बीच बांटा गया है सोमवार की देर शाम शिवहर सांसद लवली आंनद सौली तटबंध पर शरण लिए बाढ़ पीड़ितों से मिलकर हर संभव सहायता की बात कही है संचार व्यवस्था पहले के अपेक्षा सुदृढ़ हुई है किरासन तेल बंद होने से सबसे अधिक समस्या बाढ़ पीड़ितों के बीच रोशनी की हो गई है बाढ़ पीड़ित  रात में सरसो तेल में ढिबरी जलाकरअपना दैनिक काम कर रहे है  मवेशी का भूसा के घर मे पानी घुस जाने के कारण मवेशियों के चारा की समस्या हो गई है थानाध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद ने बताया कि तीन शव मिला है एक मधकौल दूसरा परराही व तीसरा छप्पन बीघा का है।

Post a Comment

0 Comments