Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

नि शुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन|

 नि शुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन



( Prime News Reporter) सोनबरसा प्रखंड क्षेत्र के इंदरवा पंचायत के पंचायत भवन के समीप शुक्रवार को एसएसबी 51 बटालियन के द्वारा नि शुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन पशु चिकित्सक कमान पदाधिकारी डॉ एस एन‌ सिंह के अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें सैकड़ों किसानों के बीच बरसात के समय हो रहे पशु के बिमारी के संबंध में विस्तार से बताया गया और मुफ़्त दवा वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि पशु को शाल में दो बार कीड़े की दवा खिलाना चाहिए और चारा के साथ नमक और अधिक पानी देना चाहिए,समय समय पर साफ पानी से स्नान अति आवश्यक है जिससे पशुओं में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। मौके पर कम्पनी कमांडर सहायक कमांडेंट पवन खराटे, इंस्पेक्टर रमेश कुमार ग्वाला , इंदरवा बीओपी प्रभारी एम विश्वजीत सिंह , मुख्य आरक्षी शिवानंद चौबे ,शंभु चौधरी आरक्षी पशु चिकित्सा कुणाल कुमार, शमशेर सिंह समाजसेवी श्याम किशोर यादव, विद्यानंद यादव,इंदल राय राम वीर पासवान,मदन महतो सुनील कुमार यादव, सुरेश महतो सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments