( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) बाजपट्टी: थाना क्षेत्र के कंचनपुर से मंगलवार की देर रात समकालीन अभियान के तहत एक वारंटी को गिरफ्तार किया गया. जिसकी पहचान राम लक्षण के रूप में की गई है. थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर सरोज कुमार ने बताया कि इसके खिलाफ न्यायालय से वारंट निर्गत था. यह गिरफ्तारी एसआई उपेंद्र कुमार एवं पुलिस बल के सहयोग से की गई.
बाजपट्टी : पुलिस द्वारा चलाए गए समकालीन अभियान के तहत सोमवार की देर रात थाना क्षेत्र के महमदपुर से मुकेश कुमार नाम के एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया. उसके खिलाफ स्थानीय थाने में अपहरण का कांड दर्ज था. थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर सरोज कुमार ने बताया कि उक्त आरोपी को पुलिस लंबे समय से तलाश कर रही थी. पुलिस बल के सहयोग से उसे पकड़ा गया.
0 Comments