Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

दो बोलेरो पिक अप chinese लहसून के साथ तस्कर धराये

 


( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) सोनबरसा भारत नेपाल सीमा पर गश्त लगा रहे स्थानीय कैंप के एसएसबी 51 बटालियन के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार के दोपहर पिलर संख्या 326/32  एन एच 77 चिलरा मोर चेक पोस्ट के समीप से नेपाल से तस्करी कर लायी जा चाइनीज लहसुन के साथ दो बोलेरो पिकअप के साथ दो तस्कर को पकड़ने में सफलता पाई है। पकड़े गए तस्कर की पहचान समस्तीपुर जिले के खैरपुर थाना क्षेत्र के रेबरा गांव निवासी लाल बहादुर राय के पुत्र सिकिल कुमार व बथनाहा थाना क्षेत्र के नरौली गांव निवासी इंदल महतो के पुत्र सुनील कुमार के रुप में की गई है। सोनबरसा कम्पनी के इंस्पेक्टर रमेश कुमार ग्वाला ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल सीमा इंदरवा बोर्डर से बड़े पैमाने पर लहसुन की तस्करी हो रही है तो सहायक उप निरीक्षक बहादुर आरक्षी रौशन कुमार व कुलदीप के साथ नाके बंदी की थी उसी बीच हनुमान चौक सीमा की ओर से भारतीय सीमा सीतामढ़ी की ओर बीआर 33एम 3977 व बीआर 06 जी जी 0384 से 209 बोरी में चाइनीज लहसुन अलग अलग उजला रंग के बोलेरो में  51 सौ 21 किलोग्राम पाया गया जिसकी कीमत बोलेरो सहित चाइनीज लहसुन का  12 लाख 80 हजार रुपए आंकी गई और दोनों बोलेरो की कीमत लगभग 9 लाख रुपए आंकी गई। चाइनिज लहसुन व बोलेरो सहित 21 लाख 80 हजार रुपए हुई है। चाईनीज लहसुन व बेलोरो को जब्त करते हुए सीतामढ़ी कस्टम के हवाले किया गया है।

Post a Comment

0 Comments